29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

एम्स रायबरेली को मिली बड़ी उपलब्धि, डॉ. निखिल प्रसाद और टीम के प्रयासों से NABH मान्यता

Must read

स्वास्थ्य सेवाएं होंगी और बेहतर

रायबरेली: एम्स रायबरेली (AIIMS Raebareli) ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। यहां के डॉ. निखिल प्रसाद, रेज़िडेंट, डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के मार्गदर्शन और टीमवर्क से एम्स को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) की मान्यता प्राप्त हुई है।

यह उपलब्धि एम्स रायबरेली को देश का चौथा ऐसा एम्स बनाती है, जिसे यह सम्मान मिला है। इससे अस्पताल में मरीजों को और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

NABH मान्यता से अस्पताल की गुणवत्ता और मरीज सुरक्षा में बड़ा सुधार होगा।
रिसर्च कार्यों को और गति मिलेगी।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एम्स को 10 प्रतिशत ज्यादा भुगतान मिलेगा।

यह मान्यता अस्पतालों को मरीज देखभाल, स्वच्छता, दवा प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद दी जाती है। दिल्ली से आई विशेषज्ञ टीम ने 28 जुलाई को अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं, आईसीयू, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर और अन्य विभागों का निरीक्षण किया था। सभी मानकों पर एम्स को उपयुक्त पाया गया। दिल्ली, भोपाल और नागपुर के बाद अब रायबरेली देश का चौथा एम्स है जिसे NABH की मान्यता मिली है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article