29.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

एआई से तेज निर्णय-निर्माण और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, बेंगलुरु में एआई इनएब्लिंग…

Must read

– बेंगलुरु में ‘एआई इनएब्लिंग इन्वेस्ट यूपी’ कार्यशाला में नंदन नीलेकणी ने साझा किए विचार

बेंगलुरु: बेंगलुरु/लखनऊ: Invest UP ने एकस्टेप फाउंडेशन के सहयोग से Bengaluru में ‘एआई इनएब्लिंग इन्वेस्ट यूपी’ कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग से निवेशकों की सुविधा को और बेहतर बनाना तथा उत्तर प्रदेश को डिजिटल निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना था।

कार्यशाला का मुख्य आकर्षण इन्फोसिस के सह-संस्थापक और नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नंदन नीलेकणी का संबोधन रहा। उन्होंने “एआई: ट्रेंड्स, अवसर, चुनौतियाँ और नए क्षितिज” विषय पर विचार साझा किए और बताया कि एआई नवाचार को गति देने, उद्योगों को नया स्वरूप देने और भारत की विकास यात्रा को और तेज करने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में एआई आधारित मार्केट इंटेलिजेंस के जरिए क्षेत्रवार विश्लेषण, दीर्घकालिक पूर्वानुमान, असंरचित डेटा को संरचित रूप में बदलना और सभी प्लेटफॉर्म्स पर कन्वर्सेशनल बॉट्स लागू करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही निवेशकों के लिए सेल्फ-सर्विस टूल्स, सब्सिडी ट्रैकिंग और व्यक्तिगत परामर्श जैसी नई पहलों पर सुझाव दिए गए।

विजय किरण आनंद ने कहा कि एआई से तेज निर्णय-निर्माण और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यशाला का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि एआई को निवेशक संपर्क के सभी बिंदुओं पर एकीकृत किया जाएगा, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को गति मिलेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article