नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट के इस आदेश को कांग्रेस नेतृत्व के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को तत्काल राहत मिली है। अदालत ने स्पष्ट किया कि मौजूदा परिस्थितियों में चार्जशीट पर सुनवाई के लिए आदेश पारित नहीं किया जा सकता।
हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि ED चाहे तो मामले में जांच जारी रख सकती है, लेकिन चार्जशीट पर संज्ञान और सुनवाई को लेकर फिलहाल कोई निर्देश नहीं दिए जाएंगे। कोर्ट का मानना है कि जांच से जुड़े कुछ बिंदुओं पर अभी और स्पष्टता आवश्यक है।
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेतृत्व पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए थे, जिसको लेकर लंबे समय से राजनीतिक और कानूनी बहस चल रही है। कोर्ट के इस फैसले के बाद एक बार फिर देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
इस फैसले को कांग्रेस जहां न्याय की जीत बता रही है, वहीं विपक्ष इसे प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here