फर्रुखाबाद। बीते दिनों कमालगंज रेलवे स्टेशन परिसर में मृत अवस्था में मिले अज्ञात वृद्ध के शव की आखिरकार शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव बंथलशाहपुर निवासी 55 वर्षीय मानसिंह के रूप में हुई है। शव की पहचान उनके छोटे भाई अमित कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की।
जानकारी के अनुसार मानसिंह अविवाहित थे और खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते थे। अमित कुमार ने बताया कि मानसिंह करीब दस दिन पहले जनपद बरेली स्थित अपने मामा के घर गए हुए थे और वहीं से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कमालगंज रेलवे स्टेशन परिसर में उनकी मौत हो गई। परिजनों का अनुमान है कि कड़ाके की सर्दी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मृत्यु हो गई।
अमित कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं, जिनमें मानसिंह और शिव सिंह बड़े भाई थे। घटना की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली, जिसके बाद वे तत्काल फर्रुखाबाद स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है।






