34 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

अज्ञात चोरों ने नगदी व जेवर किए पार

Must read

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम गैसिंहपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दी। घटना की तहरीर पीड़ित अनु सिंह पुत्र स्व. मनोज कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में दर्ज कराई है।
पीड़ित परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, चोर पड़ोसी की छत से उतरकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने मकान की लाइट बंद कर जेवर और नगदी चोरी कर ली। पीड़िता आशा देवी ने बताया कि उनकी बहू पूनम देवी और बेटी दिव्या ऊपर कमरे में सो रही थीं, जबकि पुत्र अनु सिंह छत पर और वे स्वयं बरामदे में लेटी थीं।
रात्रि लगभग 1 बजे जब आशा देवी की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने पानी मंगवाया, तब पता चला कि नीचे की लाइट बंद है और दरवाजे खुले पड़े हैं। इसके बाद चोरी का पूरा मामला सामने आया।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी को अवगत कराया। इसके बाद बीती रात ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
कार्यवाहक प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी हलका इंचार्ज आशू यादव को दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article