मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष व हल्का इंचार्ज, जांच पड़ताल में जुटी ग्रामीणों को सतर्क व अफवाह से बचने के लिए कहा
अमृतपुर फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब युवक का शोर गोल सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया। तथा गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
जानकारी के अनुसार गूजरपुर पमारान में रात्रि 10:00 के करीब अचानक गांव में चीख पुकार मच गई। जिसके चलते पूरा गांव इकट्ठा हो गया ग्रामीणों की माने तो किसी ने कहा कि किसी युवक का गला दबाया और अज्ञात युवक शोरगुल करने पर घर के पास खड़े चारे में कूद कर भाग गया एकत्रित हुए ग्रामीणों के द्वारा चारों तरफ से चारे का घेराव कर लिया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं आई और चोर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की माने तो लगभग 2:00 दोपहर को दो युवक गांव में दवा बेचने के लिए आए थे जिनके द्वारा कुछ व्यक्तियों को रात में सोते समय दवा खाने के लिए दी गई इसके बाद यह घटना घटित हो गई हालांकि इस बात की पुष्टि यूथ इंडिया दैनिक समाचार पत्र नहीं करत। गांव में दहशत का माहौल है सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या हलका इंचार्ज सूरज कुमार को साथ में लेकर मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से बातचीत की और थाना अध्यक्ष ने सतर्क रहने की बात कही और कहा कि किसी अफवाह में ना आए सोच समझकर किसी व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार या मारपीट की घटना को कारित ना करें
पुलिस हर समय आपके साथ खड़ी है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।