कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं और देश की सुरक्षा में योगदान दे रहे अग्निवीरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में पूर्व अग्निवीरों को 20% आरक्षण दिया जाएगा। यह ऐतिहासिक फैसला प्रदेश में सुरक्षा बलों में युवा सैनिकों की भागीदारी को और मजबूत करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेवा करने वाले अग्निवीर जब चार साल की सेवा पूरी कर रिटायर होंगे, तब उन्हें यूपी पुलिस और पीएसी में भर्ती में यह आरक्षण लाभ देगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए संकल्पित है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश के रक्षक अग्निवीरों को अब प्रदेश की सुरक्षा में भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी। यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण उन्हें एक नई पहचान देगा। यह निर्णय युवाओं के मन में सैन्य सेवा के प्रति आकर्षण और जिम्मेदारी को और बढ़ाएगा।”
इस फैसले को युवाओं के भविष्य की दिशा में उठाया गया ठोस कदम माना जा रहा है। इससे सेना में जाने की प्रेरणा बढ़ेगी और सेवा के बाद भी उन्हें रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी।
अग्निपथ योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं में 17.5 से 21 वर्ष तक के युवाओं को चार वर्षों के लिए भर्ती किया जाता है। सेवा के बाद 25% को स्थायी नियुक्ति दी जाती है, जबकि बाकी अग्निवीरों को समाज में फिर से बसाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाएं चला रही हैं। अब यूपी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मिली सराहना
मुख्यमंत्री के इस फैसले की व्यापक सराहना हो रही है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे प्रशिक्षित, अनुशासित और राष्ट्रभक्त युवाओं की पुलिस बल में भागीदारी बढ़ेगी, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।