15 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस और मुथूट माइक्रोफिन के बीच हुई साझेदारी

Must read

नई दिल्ली: भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख और सबसे तेजी से विकसित हो रही जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस (Ageas Federal Life Insurance) ने जीवन बीमा समाधानों को देश भर में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड (Muthoot Microfin Limited) के साथ बेहद अहम डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह साझेदारी निजी कारोबारियों और लघु एवं मध्यम उद्यमों (SMEs) के साथ-साथ उन सभी ग्राहकों तक पहुँचने के लिए की गई है, जिनके लिए ऐसी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध नहीं हैं। लिहाजा, इस साझेदारी से शहरी और ग्रामीण दोनों बाज़ारों मेंवित्तीय सुरक्षा को मज़बूती मिलेगी और इन सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाया जा सकेगा।

इस रणनीतिक साझेदारी को एजेस ग्रुप की विश्वस्तरीय विशेषज्ञता का फायदा मिलेगा, तथा मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड के ग्राहकों के लिए एक साथ पेश किए गए वित्तीय उत्पादों के ज़रिये खुद के साथ-साथ अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद आसान हो जाएगा। मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड की लगभग 78% शाखाएँ मेट्रो शहरों के बाहर मौजूद हैं, इसलिए यह साझेदारी जीवन बीमा की पैठ को बढ़ाने के साथ-साथ भारत में बड़े पैमाने पर सुरक्षा की कमी को दूर करने में बेहद अहम भूमिका निभाएगी।

मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड ने कम सुविधाएँ पाने वाले समुदायों की ज़रूरतों के हिसाब से सुलभ वित्तीय समाधान तैयार करने और इसके ज़रिये उन्हें सक्षम बनाने के लिए अपनी पहचान बनाई है। इस साझेदारी के बाद कंपनी एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस की इनोवेटिव सुरक्षा पेशकशों को होम लोन, बिजनेस लोन और एसएमई क्रेडिट सॉल्यूशंस सहित अपनी विभिन्न सेवाओं में शामिल करेगी। इससे ग्राहकों को अधिक विस्तृत और सुरक्षा को अहमियत देने वाला इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी।

इस साझेदारी के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ, मो. सदाफ सईद ने कहा, “हमें एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के साथ इस साझेदारी से बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि अब हम अपने ग्राहकों को सुरक्षा के हर तरह के विकल्प उपलब्ध करा सकेंगे। हमने हमेशा से ही अपने ग्राहकों को कुछ भी छिपाए बिना सुविधाजनक वित्तीय सेवाएँ देकर उन्हें सक्षम बनाने पर अधिक ध्यान दिया है। इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहक बीमा को अन्य वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के साथ जोड़ सकते हैं, जिससे लंबे समय के लिए वित्तीय सुरक्षा में मदद मिलती है।”

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री जूड गोम्स ने कहा, “एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस अपने इनोवेटिव और डिजिटल सुविधाओं वाले सुरक्षा समाधानों के ज़रिए वितरण के तरीके को बदल रहा है। मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड के साथ हमारी इस साझेदारी से जाहिर है कि हम पूरे भारत में, खासकर उभरते और कम सेवा वाले बाजारों में जीवन बीमा को ग्राहकों के लिए सुलभ बनाने के संकल्प पर कायम हैं। हम साथ मिलकर ग्राहकों को आसान, उपयोगी और सबसे बेहतर बीमा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जो देश के नियामक निकाय के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के विजन के अनुरूप है।”

भारत के एंटरप्रेन्योर के लिए लगातार बेहतर हो रहे माहौल और ज़मीनी स्तर पर बढ़ती वित्तीय भागीदारी को देखते हुए एजेस फ़ेडरल-मुथूट माइक्रोफ़िन लिमिटेड की ये साझेदारी बेहद अहम है, जो लोगों को उनके घर पर ही ज़रूरी बीमा उत्पादों की सुविधा उपलब्ध कराने वाली है। एजेस फ़ेडरल लाइफ़ और मुथूट माइक्रोफ़िन लिमिटेड साथ मिलकर वित्तीय सुरक्षा के लिए सहज, किफ़ायती और ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाला तरीका विकसित करने के इरादे पर अटल हैं, ताकि ग्राहक आत्मविश्वास के साथ योजना बना सकें, सुरक्षित रह सकें और समृद्धि पा सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article