26.6 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

तीन दिन छुट्टी के बाद ओपीडी में आधा किलोमीटर लंबी लाइन, केजीएमयू में उमड़ी मरीजों की भीड़

Must read

– फर्श पर बैठे दिखे लोग

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में बुधवार को OPD में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 5 बजे से ही अस्पताल के बाहर लंबी लाइन लग गई, जो करीब आधा किलोमीटर तक फैली रही। भीड़ इतनी अधिक थी कि ओपीडी हॉल की सभी कुर्सियां भर गईं, मरीजों और तीमारदारों को फर्श और सीढ़ियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बीते तीन दिनों की छुट्टियों के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही।

सोमवार को 9464 और मंगलवार को 9564 मरीज ओपीडी पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं और भीड़ नियंत्रण के लिए कदम उठाए जाएंगे। मरीजों का कहना है कि छुट्टियों के बाद हर बार ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं और जल्द ही भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में सौ से अधिक डॉक्टर तैनात हैं, जो मरीजों को देख रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की वजह से शुक्रवार से रविवार तक ओपीडी बंद रही। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से ही मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं, जो अब तक जारी हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article