31.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

भयंकर गर्मी के बाद लखनऊ में आया तूफानी बदलाव

Must read

दोपहर बाद आंधी और मूसलाधार बारिश से मौसम ने लिया करवट; पेड़ गिरे, बिजली गरजी, सड़कें बनी तालाब

लखनऊ: राजधानी Lucknow में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। बीते कई दिनों से भीषण गर्मी (intense heat) और उमस से बेहाल लोग जहां राहत की दुआ कर रहे थे, वहीं दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। आंधी और बारिश का आलम यह रहा कि सामने की इमारतें तक नजर नहीं आ रही थीं।

झुलसाती गर्मी से मिली राहत

राजधानीवासी पिछले एक सप्ताह से लू और उमस की मार झेल रहे थे। दोपहर के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा था और रात में भी गर्म हवाएं लोगों का चैन छीन रही थीं। ऐसे में अचानक हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। बारिश होते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और शहर की गलियों में बच्चों ने झूमकर बरसात का आनंद लिया।

आंधी ने मचाई तबाही

बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने कई जगहों पर तबाही भी मचाई। शहर के अलग-अलग इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए और उनकी डालियां सड़कों पर फैल जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया। कई स्थानों पर वाहन फंस गए। वहीं कुछ जगह बिजली के खंभे भी टेढ़े हो गए, जिससे पावर सप्लाई ठप हो गई।

बिजली की कड़कड़ाहट से सहमे लोग

आंधी के दौरान आसमान से बिजली की तेज चमक और गरज लगातार सुनाई देती रही। कई बार आसमान ऐसे कौंधा जैसे आस-पास ही बिजली गिर रही हो। अचानक बिजली की गड़गड़ाहट से लोग सहम उठे और घरों में दुबक गए।

जलभराव से बिगड़े हालात

तेज बारिश ने राजधानी के कई इलाकों को तालाब में तब्दील कर दिया। हजरतगंज, आलमबाग, चौक और अमीनाबाद जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पानी भर गया। निचले इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। कई जगहों पर वाहन पानी में डूब गए और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।

नगर निगम की टीमों ने संभाली मोर्चा

आंधी-बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीमें सक्रिय हो गईं। पेड़ों की डालियां हटाने और जलभराव को निकालने के लिए जेसीबी और पंप लगाए गए। निगम अधिकारियों ने दावा किया कि हालात पर काबू पाने के लिए पूरी टीम लगी हुई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी और आसपास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आने वाले 24 से 48 घंटों तक मौसम का मिज़ाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं पर तेज हवाएं और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

लोगों की सांस में सुकून

हालांकि बारिश ने जहां कई परेशानियां खड़ी कीं, वहीं लोगों को उमस और तपन से जबरदस्त राहत भी मिली। कई दिनों से पंखों और एसी में भी चैन नहीं पा रहे लोग ठंडी हवाओं और बारिश की बूंदों का मज़ा लेते दिखे। राजधानी में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से बेहाल लोग राहत की सांस लेते नज़र आए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article