नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में बीते शुक्रवार को छात्रा की मौत के बाद गुस्से में मां ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) को मृतका की मां से अलग करते हुए गुस्साई भीड़ से बचाया। वहां मौजूद किसी ने छात्रा की मां द्वारा मारे गए थप्पड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
खबरों के मुताबिक, गुरुग्राम की रहने वाली छात्रा ज्योति ने बीते शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद छात्रा की मां और लोग शारदा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए हेड ऑफ डिपार्टमेंट पहुंचे। इस दौरान उनसे मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश की।
इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों की हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ हुई हाथापाई। इस मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा की मां और उसके प्रदर्शन कर रहे लोग हेड ऑफ डिपार्टमेंट बहस कर रहे हैं, मां कह रही है कि मेरी बेटी लाकर दो।
आपको बता दें कि, गुरुग्राम के अशोक विहार की रहने वाली मृतक छात्रा ज्योति शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस का कोर्स कर रही थी। वो सेकंड ईयर की छात्रा थी, उसने बीते दिन हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसके डिपार्टमेंट के दो प्रोफेसर हैं। सुसाइड नोट मिलने के बाद दोनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया और पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।