शामली: शामली से खबर आ रही है कि, यहां के थाना सनौली (Police Station Sanauli) क्षेत्र में बीते शनिवार को एक छात्र ने अपने दोस्त को लेकर भेजकर और अपना मोबाईल पास में खेल रहे बच्चों को सौंप कर यमुना नदी (Yamuna river) के पुल से छलांग लगा दी। हिमांशु नामक छात्र यमुनानगर के कॉलेज में बीएमएस की पढ़ाई कर रहा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
युवक का नाम हिमांशु गोयल बताया जा रहा है, वह समालखा का रहने वाला है। घटनास्थल से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, थाना सनौली क्षेत्र में यमुना नदी के जर्जर पुल पर हिमांशु शाम करीब पांच बजे पहुंचा। उसने अपने मोबाइल और लैपटॉप पास में खेल रहे बच्चो को थमा दिया जिसके बाद उसने बच्चों से वीडियो बनाने को कहा और अपना टैबलेट दे दिया था, पूरी घटना का वीडियो उसी टैब से शूट हुआ।
और टूटी हुई रेलिंग पकड़कर पुल से लटक गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने हिमांशु को रोकने और बचाने की कोशिश की, तब तक उसने अचानक से उफनती यमुना नदी में छलांग लगा दी।
इस घटना की खभर लगते ही कैराना पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में मोटरबोट से उसको तलाशना शुरू कर दिया। देर शाम तक हिमांशु का कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, हिमांशु ने यमुना नदी में छलांग लगाने से पहले अपने दोस्त को मोबाईल से मैसेज भेजा था। उसमें लिखा था – “मैं प्रॉब्लम में हूं…”। दोस्त को भेजे गए इस मेसेज से साफ हो गया है कि वह किसी गहरी परेशानी से जूझ रहा था। हालांकि उसने समस्या का खुलासा नहीं हुआ।