…
एटा। यूपी के एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ तीन दिन से घर में रह रही थी। शुक्रवार रात जब उसका पति अचानक घर लौटा तो उसे पत्नी एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। विरोध करने पर पति के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पति पर जानलेवा हमला
पीड़ित पति पेशे से मजदूर है। वह आगरा के एक पेठा कारखाने में काम करता है। शुक्रवार की रात जब वह गांव स्थित अपने घर लौटा तो पत्नी को एक अजनबी युवक के साथ देखकर सन्न रह गया। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर गला दबाने की कोशिश की और कहा,कि तेरे भी टुकड़े करके ड्रम में फेंक देंगे जैसा मेरठ में हुआ था।
बच्चों के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने पकड़ा प्रेमी
पीड़ित के अनुसार महिला और उसका प्रेमी पिछले तीन दिनों से बच्चों के साथ भी मारपीट कर रहे थे, जिससे बच्चे भय में जी रहे हैं। पति के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला व उसके प्रेमी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली जिसमें कथित तौर पर कुछ सेक्सवर्धक दवाएं भी मिली हैं। पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। बच्चों के बयान भी लिए जाएंगे। यदि किसी तरह की और आपराधिक गतिविधि सामने आती है तो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।