फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा (Police Station Maudarwaja) क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज तराई में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब 35 वर्षीय दिलीप शर्मा ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दिलीप शर्मा तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था। बुधवार रात दिलीप का अपनी मां उर्मिला से मकान बेचने को लेकर कागजों की मांग को लेकर विवाद हुआ। मां के कागज देने से इनकार करने पर मामला बढ़ गया।
बताया गया कि घर में शांति न होने पर दिलीप कमरे में चला गया। कुछ देर बाद छोटे भाई विकास की पत्नी रोली ने दीवार पर चढ़कर झांका तो दिलीप को दुपट्टे से फांसी पर लटका पाया। इसकी जानकारी तत्काल परिवार व पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची 112 टीम के साथ थाना मऊ दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू कर दी।मृतक की आत्महत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।