पाक एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत, एसीबी ने ट्राई सीरीज का किया बहिष्कार और की कड़ी निंदा

0
23

नई दिल्ली| अफगानिस्तान के सीमाई प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटर्स समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि मृत खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून हैं। ये खिलाड़ी अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए उरगुन से शाराना प्रांत में जा रहे थे। इस हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए। एसीबी ने इस हमले को पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया कायराना हमला करार दिया। इस हमले के बाद अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया।

तालिबान अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में आवासीय इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। यह हमला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अस्थायी संघर्ष विराम बढ़ाए जाने की खबरों के कुछ ही घंटे बाद हुआ। इससे पहले लगभग एक हफ्ते तक जारी झड़पों में दोनों देशों के दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे जा चुके हैं।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अब अफगानिस्तान के साथ पहले जैसे संबंध नहीं रख सकता। हालांकि, संघर्ष विराम की अवधि इसलिए बढ़ाई गई थी क्योंकि दोनों पक्ष कतर के दोहा में तनाव समाधान के लिए बैठक कर रहे थे। इस बीच, पाकिस्तान की इस कार्रवाई ने क्षेत्रीय शांति और आगामी कूटनीतिक वार्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here