बरेली। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 269 ग्राम अफीम और एक बाइक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। सूचना के आधार पर टीम ने पिपरिया तिराहा पर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। यह स्थान सिरौली थाना क्षेत्र में आता है।
पुलिस ने बरामद अफीम और वाहन को जब्त कर लिया है तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।





