24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

चाइनीज मांझे से पीड़ित अधिवक्ता ने खोला मोर्चा

Must read

जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, मांझा बिक्री पर रोक की मांग

शहर में बढ़ा चाइनीज मांझे का खतरा
कई हादसे कर चुके हैं जख्मी

बाराबंकी: शहर में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अधिवक्ता सिद्धांत कपिल के साथ घटित हुआ, जो देवा ओवरब्रिज पर बाइक से गुजर रहे थे। अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद वह गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बचे। किसी तरह बाइक रोककर अपनी जान बचाई।

घटना के बाद अधिवक्ता ने जिला प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद में आए दिन मांझे के कारण हादसे हो रहे हैं। पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं और इसका जानलेवा खतरा बना हुआ है।

अधिवक्ता सिद्धांत कपिल ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो बड़े हादसे होने की आशंका है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article