16 C
Lucknow
Wednesday, November 26, 2025

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के मुकदमों की पैरवी करेंगे एडवोकेट मोहित मिश्रा

Must read

ग्रुप ‘ए’ पैनल में शामिल होकर फर्रुखाबाद का नाम किया रोशन

फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपने मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की नई संशोधित सूची जारी कर दी है। इस सूची में फर्रुखाबाद के युवा अधिवक्ता मोहित मिश्रा (Advocate Mohit Mishra) को ग्रुप ‘ए’ पैनल में शामिल किया गया है। उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है। यह महत्वपूर्ण आदेश विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के न्यायिक अनुभाग द्वारा जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने पहले से कार्यरत पैनल अधिवक्ताओं की सूची में संशोधन करते हुए कई पुराने नाम हटाए हैं तथा कुछ नए व अपग्रेडेड नाम जोड़े हैं। इन्हीं में एक नाम मोहित मिश्र का भी शामिल है, जिन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर से एलएलएम किया है और अपनी योग्यता व उत्कृष्ट वकालत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

नियुक्ति के बाद अब एडवोकेट मोहित मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार से जुड़े विभिन्न मामलों की पैरवी करेंगे। वर्तमान में वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनकी पत्नी प्रियंका पांडे भी लखनऊ हाईकोर्ट में अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। मोहित मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

नियुक्ति से जुड़े सभी नियम और शर्तें मंत्रालय की पहले जारी अधिसूचनाओं—24 सितंबर 1999 एवं 1 अक्टूबर 2015—के अनुसार ही लागू होंगी। यह दोनों अधिसूचनाएं मंत्रालय की वेबसाइट के Judicial Section में उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने आदेश की डिजिटल प्रति विभिन्न विभागों, अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को ईमेल के माध्यम से भेज दी है। आदेश की एक प्रति वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article