फर्रुखाबाद: मिलावट खोरी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब तो पानी में भी मिलावट (Adulteration in water) होने लगी है बिसलेरी के नाम पर कोई दूसरी डुप्लीकेट (Bisleri duplicates) बोतल भेजी जा रही है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो रहा है। मानवता के साथ हो रहा है खिलवाड़ आगे कब तक चलेगा और कहां तक जाएगा?
बाजार में बिकने वाली चीजों में यूं तो अधिकांश मिलावटी वस्तुएं होने का चर्चा तो होता रहता था लेकिन अब पानी में भी मिलावट आएगी ऐसी कल्पना करके ही परेशानी जैसी महसूस होने लगती है क्योंकि बिना पानी के व्यक्ति का जीवन संभव नहीं है और वही पानी अगर मिलावटी और जहरीला होता तो फिर आखिरकार इसका परिणाम बहुत ही घातक होगा।
महानगरों में मिलावटी पानी की बिक्री की शिकायत पर छापेमारियां भी की गई थी लेकिन जिले में इस प्रकार की कोई छापेमारी नहीं की गई है इस कारण से ठंडा दुकानों पर बिसलेरी बोतल के साइज की कोई दूसरी बोतल डालने से भेजी जा रही है जिससे भारी नुकसान होने की संभावना है पैदा हो गई हैं अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह नकली बनी मौत का सौदागर साबित हो सकता है।