24 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

दिवाली से पहले मिलावटी खोया पकड़ाया, अलर्ट जारी

Must read

अलीगढ़: दिल्ली-एनसीआर: खाद्य विभाग ने एक बड़ी चोरी और मिलावट का मामला उजागर किया है। अलीगढ़ से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में Diwali के त्योहार से पहले मिठाई बनाने के लिए मिलावटी खोया ले जाया जा रहा था। जांच में पाया गया कि यह खोया सीवर में फेंका जा रहा था, जिसे फिर इकट्ठा करके बाजार में मिठाई बनाने के लिए सप्लाई किया जा रहा था।

खाद्य विभाग की टीम ने बताया कि यह खोया न केवल गंदा था बल्कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक था। अगर यह मिठाई बनाने में इस्तेमाल होता तो बड़ी संख्या में लोगों की सेहत खतरे में पड़ सकती थी।

विभागीय अधिकारी ने चेतावनी दी है कि दुकानदार और निर्माता केवल प्रमाणित और सुरक्षित उत्पादों का ही उपयोग करें। साथ ही उपभोक्ताओं से भी अपील की गई कि वे दिवाली के दौरान खरीदारी में सतर्क रहें और केवल भरोसेमंद दुकानों से ही मिठाई खरीदें। यह मामला इस बात की चेतावनी है कि त्योहारों के समय मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, और सतर्कता ही जनता की सुरक्षा का प्रमुख हथियार है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article