शहर में जल भराव व नाली निकास की काफी दिनों से चल रही थी समस्या,सो रहा था प्रशासन हादसे के बाद जांच की कवायद
गोण्डा: नगर के मेवतियान मोहल्ले, पूरे नूरी मस्जिद की गली, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर में जर्जर मकान के नीचे पांच लोगों के दबने के बाद एक की मौत हो जाने पर प्रशासन की नींद खुल गई और जिलाधिकारी (DM) ने घटना में टीम गठित करते हुए मजिस्ट्रेटिव जांच (investigation) के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार एक जर्जर पुराना मकान को तोड़ते समय अचानक मकान का मलबा गिर गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने घटना में चार अधिकारियों की जांच समिति गठित कर एक पक्ष के भीतर रिपोर्ट मांगा है। वही इस संबंध में जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन ने बताया कि घटना को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है जिसके क्रम में नगर में मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय अधिकारियों में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड गोंडा, अपर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय गोंडा के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गोंडा को नामित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो घटना की वास्तविकता ज्ञात करने हेतु जांच कराया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों का मानना है कि शहर में काफी दिनों से जल भराव की समस्या आम थी तथा नालियां गली मोहल्ले में चोक पड़ी थी लेकिन बार-बार गुहार के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था। वही घटना के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है और जांच कराया जा रहा है।