फर्रुखाबाद: पांचाल घाट (Panchal Ghat) पर चली आ रही बदहाली और यूथ इंडिया द्वारा पूर्व में प्रकाशित खबरों के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी (DM) आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में तात्कालिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पांचाल घाट की दुर्दशा पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यह तथ्य सामने आया कि पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद पांचाल घाट पर गड्ढे अब तक नहीं भरे गए हैं। इससे गंगा स्नान (Ganga bath) और कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही में परेशानी हो रही है।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य तत्काल पूरा कराया जाए, ताकि आगामी दिनों में सावन मेले और कांवड़ यात्रा को कोई दिक्कत न हो।इसके साथ ही साफ-लिए सफाई को लेकर भी गहरी नाराजगी जताई गई। स्वच्छता कर्मियों की लापरवाही पर सख्त टिप्पणी करते हुए डीएम ने खेद जताया कि नगर पालिका के निर्देशों के बावजूद कोई ठोस कार्य नहीं हो सका।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यवाही की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि घाट पर बनाए गए शौचालय, चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था की गुणवत्ता का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए। साथ ही, आने-जाने वाले मार्गों की मरम्मत, रैंप निर्माण और बैरिकेडिंग कार्यों की भी उच्च गुणवत्ता से निगरानी की जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गड्ढों को तत्काल भरा जाए,सफाई अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाए,जलभराव की समस्या पर प्राथमिकता से कार्य हो,घाट के आसपास की दुकानों व अवैध अतिक्रमण पर भी हो कार्रवाई।
डीएम ने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस बार पंचायत घाट पूरी तरह व्यवस्थित और स्वच्छ दिखे। बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम,अधिशासी अभियंता सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।