– 3 जून को प्रस्तावित धरने से पहले ही प्रशासन ने मानी मांग
– व्यापारियों ने जताई एकजुटता की जीत
फर्रुखाबाद: नगर उद्योग व्यापार मंडल (Municipal Industry Trade Board) (मिश्रा गुट) के आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा। चौक चौराहे पर प्रस्तावित ट्रांसफार्मर (Transformer) स्थापना को लेकर उठे विवाद के बीच नगर पालिका प्रशासन (municipal administration) ने अंततः पीछे हटते हुए फाउंडेशन को तुड़वा दिया।
व्यापार मंडल ने इस कार्रवाई को “ऑपरेशन ट्रांसफार्मर” का नाम दिया और इसे व्यापारियों की एकता की जीत करार दिया। इससे पहले 3 जून को चौक पर धरना देने का ऐलान किया गया था, जिसे नगर उद्योग व्यापार मंडल, नगर युवा मंडल, जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल, तथा नगर महिला उद्योग व्यापार मंडल सहित कई संगठनों का समर्थन प्राप्त था।
2 जून को नगर पालिका ईओ और अधिशासी अभियंता (चौक फीडर) द्वारा एक रेस्टोरेंट में व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों – हाजी मोहम्मद इखलाक खान (नगर अध्यक्ष), राकेश सक्सेना (नगर महामंत्री), अंकुर श्रीवास्तव (नगर युवा अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष), आनंद प्रकाश मुन्ना गुप्ता (नगर संरक्षक), सोनी शुक्ला (जिला महिला अध्यक्ष), नेहा मिश्रा (नगर महिला महामंत्री), रोहन कश्यप राजा (नगर युवा महामंत्री) – को आमंत्रित कर बैठक की गई।
बैठक में व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि “पहले चौक से अतिक्रमण हटाया जाए, उसके बाद ही अन्य योजनाओं पर बात होगी।” इसके बाद प्रशासन ने प्रस्तावित ट्रांसफार्मर स्थल पर बने फाउंडेशन को तुड़वाने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने इस फैसले को स्व. राजेश रस्तोगी के परिवार की जीत बताते हुए कहा कि यह व्यापारी हितों की रक्षा और संगठन की दृढ़ता का प्रतीक है।
युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने घोषणा की कि इस जीत की खुशी में 3 जून को शाम 5 बजे चौक चौराहे पर आतिशबाजी की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी संगठनों, किसान यूनियन और मानवाधिकार संगठनों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।