फर्रुखाबाद| कायमगंज तहसील मुख्यालय पर रेवन्यू बार एसोसिएशन के आधे सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं का यह प्रदर्शन उपजिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन न लेने और कई महत्वपूर्ण लंबित मांगों के विरोध में किया जा रहा है।
संगठन के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज अतुल कुमार सिंह को सौंपने की कोशिश की गई थी। ज्ञापन में शामिल बिंदुओं को बताते समय ही उपजिलाधिकारी अचानक अपने कार्यालय के अंदर चले गए और ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। इसी व्यवहार के विरोध में बार एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया।
अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगों में रियल टाइम खतौनी में क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा अंश का सही निर्धारण न करना, बाद में सुधार के नाम पर मनमानी वसूली, तहसील के कई पटलों पर प्राइवेट कर्मचारियों की अवैध तैनाती, तथा अवैध धन उगाही शामिल हैं। इसके अलावा पिछले 40 वर्षों से दर्ज असंक्रमणीय भूमि दर के पुराने आदेशों को लागू न करना, मृतक खातेदारों की वरासत में देरी, और पत्रावली में बहस पूरी होने के बाद भी नियत आदेश जारी न करना भी प्रमुख मुद्दे हैं।
धरने के दौरान संगठन के सचिव अवनीश गंगवार, अनोखेलाल शाक्य, फहीम खान, ईश्वर चंद्र, आनंद शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।






