प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के एडीजी रेलवे (ADG Railway) प्रकाश डी (Prakash D) द्वारा प्रयागराज (Prayagraj) में एक अहम अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआईजी रेलवे प्रयागराज राहुल राज , आगरा एवं झांसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी रेलवे) मौजूद रहे।
बैठक के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। रेलवे ट्रैक पर होने वाली पथराव की घटनाओं की रोकथाम, संभावित तोड़फोड़ की आशंका तथा इससे बचाव हेतु रणनीतिक कार्ययोजना पर विमर्श किया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्री सुरक्षा के प्रति सतर्कता और निगरानी को और अधिक मजबूत किया जाए।
एडीजी रेलवे ने सभी अधिकारियों से अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, गश्त प्रणाली को मजबूत करने और रेलवे परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने का आह्वान किया।