24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर एडीजी की पुलिस अधिकारियों संग बैठक

Must read

भीड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क गश्त और ट्रैफिक डायवर्जन के निर्देश

महिला अपराध, साइबर क्राइम और अफवाहों पर सख्ती की हिदायत

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई के आदेश

बाराबंकी: रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ जोन) सुजीत पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) और कानून-व्यवस्था को लेकर गोष्ठी की। एडीजी ने यात्रा के दौरान सुरक्षा के समुचित इंतजाम, आवश्यक बैरियर लगाने और भीड़ वाले इलाकों में प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में महिला अपराध, हत्या, लूट, डकैती, चोरी और साइबर अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। गोष्ठी में एसपी अर्पित विजयवर्गीय, समस्त राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article