फर्रुखाबाद: एडीजी जोन कानपुर (ADG Zone Kanpur) आलोक सिंह एवं डीआईजी कानपुर (DIG Kanpur) हरीश चंदर ने बुधवार को जनपद का विस्तृत भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की। बैठक में उन्होंने आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ अन्य धार्मिक व सामाजिक पर्वों पर जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण, विशेषकर महिला सुरक्षा, संगठित अपराध और साइबर अपराधों के विरुद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई पर जोर दिया।
अधिकारियों ने विशेष रूप से साइबर अपराध की रोकथाम पर बल देते हुए कहा कि साइबर सेल व साइबर थाना में CITRAN पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों को बेसिक रिस्पांडर और इन्वेस्टिगेशन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए प्रशिक्षित बल ही इनसे प्रभावी ढंग से निपट सकता है। इसके लिए पुलिस बल को तकनीकी ज्ञान, केस स्टडी और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक है।
भ्रमण के दौरान एडीजी व डीआईजी ने पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों से भी संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व, अनुशासन के पालन, पुलिस सेवा में निष्ठा एवं सेवा भाव, विशेष कार्यक्षेत्र, चुनौतियों और भविष्य में बदलते पुलिसिंग परिदृश्य पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे तकनीकी ज्ञान, कानून की गहरी समझ और जनता से संवाद की कला में दक्ष बनें, ताकि वे एक संवेदनशील और प्रभावी पुलिस कर्मी के रूप में उभर सकें।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने RTC बैरकों, भोजनालय, शौचालय, पानी की व्यवस्था, प्रशिक्षण मैदान और अन्य सभी स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रशिक्षुओं के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भोजन की गुणवत्ता उत्तम हो, रहन-सहन की व्यवस्था आरामदायक हो और प्रशिक्षण का माहौल अनुशासनयुक्त व प्रेरणादायक बना रहे।