सीतापुर: UP STF और सीतापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड के दोनों इनामी आरोपी ढेर (wanted accused killed)। मारे गए आरोपियों में रिजवान उर्फ राजू तिवारी और शिब्बू उर्फ शकील ख़ान उर्फ संजय तिवारी शामिल, दोनों पर ₹1-1 लाख का इनाम था।
अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने बताया कि 20 मार्च 2017 से 6 अगस्त 2025 तक पुलिस मुठभेड़ों में 243 अपराधी मारे गए और 31,016 गिरफ्तार हुए। इन कार्रवाइयों में 18 पुलिसकर्मी शहीद और 1,720 घायल हुए हैं।