एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती का रास्ता साफ, हजारों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

0
47

लखनऊ शिक्षा जगत के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट में चल रहे मामले के निस्तारण के बाद शासन ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस भर्ती के तहत कुल 1500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 260 पद प्रधानाचार्य के और 1250 पद सहायक अध्यापक के होंगे। 2021 में हुई लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
शासन ने स्पष्ट कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की देरी न हो और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। भर्ती की जिम्मेदारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इस आदेश के बाद अभ्यर्थियों की फाइलों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
हजारों उम्मीदवार जो पिछले चार साल से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है। अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन अब उनका संघर्ष खत्म होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here