33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें, 105 शिकायती पत्रों में 11 का मौके पर निस्तारण

Must read

कायमगंज/फर्रुखाबाद: शनिवार को कायमगंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी (Additional District Magistrate) अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna Samadhan Diwas) का आयोजन किया गया। फरियादियों में नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी दिव्यांग संतोषी देवी ने फरियादी ने कहा कि उसका मोहल्ले में मकान है जिस पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है।जब उसने मकान को खाली करने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने उसे अपशब्द कहकर भगा दिया। उसका आरोप है कि उक्त लोगों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

उक्त मकान को कब्जा मुक्त कराया जाए। शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायत करने पहुंचे नगर से सटे गांव अताईपुर जदीद निवासी कुंवर सिंह ने फरियादी ने कहा कि उसके घर का विद्युत मीटर काफी दिनों से टूटा पड़ा हुआ है। विद्युत विभाग की ओर से लगातार उसे बड़ा चढ़कर विद्युत का बिल भेजा जा रहा है उसका कहना है कि घर के लोड की जांच कर कर विद्युत मीटर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और साथ ही उक्त बिल को संशोधित किया जाए।

आपको बता दें कि अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 105 शिकायतें आई जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह,तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर,नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,वन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार,चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित कुमार सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article