नई दिल्ली। देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में झारखंड एटीएस और रांची पुलिस ने भी सहयोग किया। संयुक्त कार्रवाई के तहत रांची के इस्लामनगर इलाके से वांछित आतंकी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया गया। अजहर दानिश के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार दानिश से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।इसी बीच दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से आतंकी आफताब को भी गिरफ्तार किया है। आफताब मुंबई का रहने वाला है और माना जा रहा है कि वह दानिश के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में था। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों संदिग्ध देश में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।सुरक्षा एजेंसियों ने केवल दिल्ली और रांची ही नहीं, बल्कि देशभर में 12 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। अब तक करीब 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, केंद्रीय एजेंसियां और राज्य पुलिस एक समन्वित तरीके से काम कर रही हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में आतंकी मॉड्यूल के तार देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े होने की संभावना है। कई डिजिटल डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और अन्य अहम सबूत जब्त किए गए हैं। एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।