24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

“अबकी बार मोदी सरकार” का नारा गढ़ने वाले एड गुरु पीयूष पांडे नहीं रहे, 70 वर्ष की उम्र में निधन

Must read

मुंबई: विज्ञापन जगत के दिग्गज और प्रसिद्ध क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडे (Piyush Pandey) का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात मुंबई स्थित उनके आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

पीयूष पांडे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। वे भारतीय विज्ञापन जगत की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का चर्चित चुनावी नारा “अबकी बार मोदी सरकार” बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।

पीयूष पांडे ओगिल्वी इंडिया (Ogilvy India) के कार्यकारी चेयरमैन और ग्लोबल क्रिएटिव डायरेक्टर रहे। उनके विज्ञापन अभियानों ने भारतीय ब्रांड्स की छवि को नई पहचान दी। उन्हें विज्ञापन जगत में कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स से नवाजा गया था, जिनमें पद्मश्री सम्मान भी शामिल है। उनके निधन की खबर से पूरे मीडिया, विज्ञापन और कॉर्पोरेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article