30 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच पर अभिनेता सुनील शेट्टी का आया बड़ा बयान

Must read

दिल्ली: पाकिस्तान की नापाक हरकतों की वजह से पूरा देश नाराज है। पाक द्वारा भारत के जम्मू-कश्मीर में पहलगाम पर हुए हमले के बाद से एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) Asia Cup 2025 मैच पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Actor Sunil Shetty) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुनील शेट्टी ने कहा है कि उनके हिसाब से क्रिकेटर्स को इल्जाम देना सही नहीं है। .

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह एक विश्व खेल संस्था है। उन्हें इन नियमों और विनियमों का पालन करना ही होगा क्योंकि कई अन्य खेल हैं और कई पाकिस्तानी एथलीट उनमें भी शामिल हैं। एक भारतीय के रूप में, मुझे लगता है कि यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है जो हमें लेना है, चाहे हम इसे देखना चाहें, चाहे हम इसे न देखना चाहें, चाहे हम जाना चाहें या न जाना चाहें और यह एक ऐसा निर्णय है जो भारत को लेना है, लेकिन आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे खिलाड़ी हैं, उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा निर्णय है जो हमें लेना है. यह आपको तय करना है कि आप में से प्रत्येक क्या करना चाहता है। यह BCCI के हाथ में नहीं है। यह एक विश्व खेल संस्था है और आप किसी को दोष नहीं दे सकते।

सुनील शेट्टी के इस बयान पर अब नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने सुनील शेट्टी के क्रिकेटर दामाद केएल राहुल के हवाले से लिखा- दामाद ड्रॉप ना हो जाए। दूसरे ने कमेंट किया- केएल राहुल का ससुर है, दामाद के लिए क्यों बोलेगा। एक ने कहा- ‘कोई खास ड्रॉप ना हो जाए. उसकी टेंशन भी है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article