मुंबई: एक्टर, सिंगर और कंपोजर ऋषभ टंडन (Actor-singer Rishabh Tandon) का आज हार्ट अटैक (heart attack) से निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है। 22 अक्टूबर को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांसें ली। ऋषभ के परिवार ने इस दुखद समय में प्राइवेसी की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ टंडन अपनी पत्नी ओलेस्या के साथ मुंबई में रहते थे। ओलेस्या उज्बेकिस्तानी हैं। वो दिवाली के खास मौके पर परिवार के साथ जश्न मनाने दिल्ली गए थे, जहां आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
ऋषभ ने 10 अक्टूबर को पत्नी ओलेस्या के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। पत्नी ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर की थी। इसके एक दिन बाद यानी 11 अक्टूबर को ऋषभ टंडन ने करवा चौथ की तस्वीरें अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की थीं।


