सम्पूर्णानगर- खीरी: नगर उद्योग व्यापार मंडल (Nagar Vyapar Mandal) के चुनाव (election) की तिथि घोषित होते ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अभी तक व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार सामने आ गए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए इश्तियाक अहमद खान, रामनिवास मित्तल, अशोक गुप्ता और महामंत्री पद के लिए श्यामलाल सोनी उर्फ पप्पू , कुलदीप सिंह बरार, होरीलाल चारों ने अभी तक नगर व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मद्धेशिया से वोटर लिस्ट क्रय की है।
अध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है 3 दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपना नाम चलाना शुरु कर दिया है और एक-एक व्यापारी को फोन कर समर्थन मांगा जा रहा है। अभी चुनाव के नामांकन की तिथि घोषित नहीं हुई है लेकिन मतदान की तिथि 20 सितंबर घोषित कर दी गई है।
अध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवार अपनी -अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं और व्यापारियों से तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। अध्यक्ष और महामंत्री पद के सभी उम्मीदवार पूरी तरह मैदान में उतर गए हैं।अब देखना है अध्यक्ष और महामंत्री पद का ताज 20 सितंबर को किसके सर सजता है।