गश्त पर निकले क्षेत्राधिकारी ने पकड़े दो ट्रैक्टर, जिला खनन अधिकारी ने किया सीज
फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबा: अवैध खनन (illegal mining) पर नकेल कसते हुए मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी (Mohammadabad area officer) अजय वर्मा ने मंगलवार सुबह गश्त के दौरान चौकी मदनपुर क्षेत्र के नगला बाग राठौरा में कान्हा गौशाला के पीछे मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा। जांच के दौरान चालक विकास और बृजेश कोई भी परमिशन अथवा अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।
मौके पर ट्रैक्टर-ट्रालियों को चौकी मदनपुर लाकर खड़ा कराया गया और जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह को सूचना दी गई। जिला खनन अधिकारी सुबह 7:40 बजे मौके पर पहुँचे और दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर कोतवाली मोहम्मदाबाद में खड़ा कराया। क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा ने बताया कि दोनों चालकों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
संपर्क सूत्रों के अनुसार, नगला बाग राठौरा क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा गहरे गड्ढे करवाए गए हैं। इन्हीं गड्ढों में 16 अगस्त 2025 को एक 10 वर्षीय छात्र का पैर फिसलने से 20 फीट गहरे पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है।