27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

उचित दर विक्रेताओं पर कार्रवाई, 75 किलो चीनी की कालाबाजारी पकड़ाई

Must read

जांच में सामने आया गड़बड़झाला, पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज की कार्यवाही

फर्रुखाबाद: विकासखंड कमालगंज (Development Block Kamalganj) के ग्राम पंचायत इसौलीपुर के उचित दर विक्रेता (fair price sellers) ओमप्रकाश के खिलाफ खाद्यान्न वितरण प्रणाली में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक कामलनगर ने मौके पर जाकर जांच की।

जांच में पाया गया कि विक्रेता ओमप्रकाश ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले 37.69 कुंतल गेहूं, 58.77 कुंतल चावल और 75 किलो चीनी का लाभार्थियों को वितरण नहीं किया, बल्कि कालाबाजारी/डाइवर्जन में संलिप्त रहा।

इस गंभीर प्रकरण पर पूर्ति निरीक्षक ने धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिलापूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि राशनकार्डधारकों को नियमानुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। यदि किसी उचित दर विक्रेता के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर जनहित में की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article