कायमगंज, फर्रुखाबाद: क्षेत्र में लगातार सक्रिय खनन माफियाओं (mining mafias) पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। शुक्रवार को खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने गांव सोतेपुर के पास चल रहे मिट्टी के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया। इससे पहले गुरुवार को भी एक जेसीबी (JCB) और दो डंपर पकड़े गए थे।
खनन अधिकारी ने बताया कि खनन माफिया लगातार नियमों की अनदेखी कर क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। पकड़ी गई मशीनों को कायमगंज मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है। उन्होंने दो टूक कहा कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
प्रशासन ने खनन माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।