29.1 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

कमालगंज में जमीन विवाद और धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई तेज

Must read

 

फरार आरोपियों का चालान, पिता-पुत्र में जमीन को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

कमालगंज/फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक ओर धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपियों का चालान किया, वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद में पिता-पुत्र के बीच हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पहले मामले में कस्बे के मोहल्ला हरदेव नगर निवासी शुभम कटियार और एडवोकेट रामनरेश कटियार के खिलाफ उनकी पुत्रवधू ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 506, 504, 34, 120बी के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। वहीं, इसी मुकदमे से संबंधित गांव महरूपुर रावी निवासी अमित, जो अपने बड़े भाई सुरेंद्र से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद करता था, को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों का चालान कर दिया है।

दूसरे मामले में गांव फतेहुल्लाहपुर भभौआ निवासी कैलाश ने अपने पुत्र सरवन और पुत्रवधू सुमन पर मारपीट का आरोप लगाया है। कैलाश का कहना है कि उसका पुत्र बंटवारे में अधिक जमीन की मांग कर रहा था, मना करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। पुलिस ने घायल पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन दोनों मामलों से स्पष्ट है कि पारिवारिक और संपत्ति विवाद कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, जिन पर पुलिस सख्त रुख अपना रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article