– खिमसेपुर ग्राम पंचायत के लाभार्थियों से किया गया था खाद्यान्न में गड़बड़ी का प्रयास, जिला पूर्ति अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद। ग्राम खिमसेपुर, विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के कोटेदार बदन सिंह को जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बदन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितताएं कीं। जांच में सामने आया कि मार्च 2025 तक के लिए निर्धारित 53.677 क्विंटल गेहूं, 53.883 क्विंटल चावल एवं 01.080 क्विंटल चीनी को बिना वितरण के कालाबाजारी करने की नियत से अपनी दुकान में संग्रहित किया गया था।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि निलंबन के साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 मई को खाद्यान्न गोदाम की जांच की गई थी, जिसमें यह अनियमितता उजागर हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
खाद्यान्न वितरण में हुई गड़बड़ी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नियमों का उल्लंघन मानते हुए संबंधित कोटेदार के खिलाफ 1955 के आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण करें और राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न निःशुल्क एवं पारदर्शी ढंग से वितरित कराना सुनिश्चित करें। यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित कोटेदार के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।