अमृतपुर/फर्रुखाबाद: मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने दबिश देकर एक वृद्ध को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। मुखबिर के द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति सदरी कुर्ता पहने एक व्यक्ति नाजायज शराब बेच (selling alcohol) रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के पास तलाशी ली तो उसके पास नाजायज 22 देसी पौआ क्वार्टर निकले जिसको पड़कर थाना अध्यक्ष थाने ले आए।
जांच पड़ताल में पता चला कि बलिस्टर पुत्र स्वर्गीय उड़ान सिंह निवासी बरुआ लगातार शराब की बिक्री कर रहा था जिसको चलते पुलिस तलाश में थी थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर युवक का धारा 60 के अंतर्गत चालान कर दिया गया है अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है


