लखनऊ: महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे Mission Shakti 5.0 के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र स्थित पुरानी काशीराम कॉलोनी में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसीपी काकोरी स्वयं पहुंचे और स्थानीय महिलाओं-बच्चियों से संवाद किया।
उन्होंने उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और 181 की जानकारी दी। साथ ही छेड़छाड़, घरेलू हिंसा और अपराध की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के तरीके भी समझाए। एसीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं बल्कि समाज को जागरूक करना भी है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां शामिल हुईं और कई सवाल भी पूछे।


