27 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का एसीएमओ ने किया निरीक्षण

Must read

कमालगंज: गंगा (Ganga) के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित (flood affected areas) गांवों में बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। गुरुवार को ग्राम जंजाली नगला स्थित पंचायत घर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां 56 मरीजों को प्राथमिक उपचार के तहत दवाइयां वितरित की गईं।

शिविर में स्टाफ नर्स रवि, प्रशिक्षु फार्मासिस्ट अभिषेक व कक्ष सेवक विमल ने मिलकर मरीजों का परीक्षण किया और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। मरीजों में सबसे अधिक एलर्जी से संबंधित शिकायतें पाई गईं।दोपहर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया और फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार को निर्देश दिए कि वे अन्य बाढ़ग्रस्त गांवों में भी शिविर लगाएं और जरूरतमंदों को दवाएं दें। गंभीर स्थिति वाले मरीजों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया जाए।निरीक्षण के दौरान डॉ. दलवीर सिंह ने गांव के प्रभावित हिस्सों का दौरा भी किया और स्थानीय हालातों की समीक्षा की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की तत्परता की सराहना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article