33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

मां के साथ घास लेने गई 11 वर्षीय बच्ची को बेचने का आरोप, पिता ने दी थाने में तहरीर

Must read

गांव के दंपत्ति पर संगीन आरोप, पुलिस जांच में जुटी

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम भरतपुर रसूलपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 11 वर्षीय बच्ची को कथित तौर पर गांव के ही एक दंपत्ति द्वारा बेचने का आरोप लगा है। बच्ची के पिता अरविंद सिंह पुत्र देव सिंह राठौर चंदेल ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 4 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 10 बजे उनकी मंदबुद्धि पत्नी सरिता देवी अपनी 11 वर्षीय पुत्री दुर्गा के साथ खेत में घास लेने गई थी। देर शाम तक जब बेटी घर वापस नहीं लौटी तो उन्होंने पत्नी से पूछा, जिस पर पत्नी ने बताया कि गांव के ही पन्ना लाल ठाकुर पुत्र देव सिंह और उसकी पत्नी ने उनकी नाबालिग पुत्री को बेच दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही बच्ची का पता लगाकर सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि बच्ची को जल्द बरामद कर दोषियों को सजा दी जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article