लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र की हत्या मामले में तीसरी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी संजय कश्यप पकड़ा गया
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी सिद्धि प्रसाद की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी संजय कश्यप को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 24 मई को रेलवे कर्मचारी सिद्धि प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच में पुलिस ने 4 जून को दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी संजय कश्यप फरार चल रहा था।
पुलिस को संजय की लोकेशन दिल्ली में मिली, जिसके बाद एक टीम को रवाना किया गया और उसे दबोच लिया गया।
बंथरा थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या ने पुलिस और रेलवे विभाग को सकते में डाल दिया था, जिसके बाद लगातार जांच तेज की गई थी। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश किन कारणों से रची गई थी और इसमें और कौन-कौन शामिल था।