घर में घुसे आरोपित, विरोध करने पर युवक को जमकर पीटा
अदालत के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
बाराबंकी: टिकैतनगर के ग्राम बांसगांव में महिलाओं से छेड़छाड़ (assaulting women) और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव के अरविंद पुत्र किशनलाल ने पांच लोगों पर घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अरविंद के अनुसार, 7 मई 2025 को बड़े भाई की बारात में घर के पुरुष बाहर गए थे।
इसी दौरान गांव का नीरज पुत्र त्रिलोकी गलत इरादे से घर में घुस आया। महिलाओं के शोर मचाने पर वह धमकाते हुए भाग निकला। 9 मई की रात करीब 10ः30 बजे बहूभोज के दौरान नीरज फिर घर में घुस आया। विरोध करने पर नीरज ने अपने परिजनों त्रिलोकी, बुधराम, धर्मेंद्र और सूरज को बुला लिया। सभी ने मिलकर अरविंद की पिटाई कर दी, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
अरविंद का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 23 मई को अदालत में प्रार्थना पत्र देने पर सीओ रामसनेहीघाट को जांच सौंपी गई। मेडिकल रिपोर्ट में हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को पांचों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


