फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नगला बाग सरैंदा गांव में एक नाबालिग लड़की के गायब (kidnapping) होने से सनसनी फैल गई। लड़की के पिता विद्याराम पुत्र तेजपाल ने चौसेपुर ताजपुर निवासी सचिन पर उनकी 17 वर्षीय पुत्री कोमल को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थी के अनुसार, उसकी पुत्री 22 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। जब परिजनों ने खोजबीन की, तो जानकारी मिली कि चौसेपुर ताजपुर का रहने वाला सचिन उसे शादी के इरादे से अपने साथ भगा ले गया है।
इस घटना में चौसेपुर निवासी राज पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने सचिन और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और टीम गठित कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और नाबालिग को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


