-शादी का झांसा देकर ले गया युवक, नकदी व आभूषण भी ले गई किशोरी
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद (PS mohammadabad) क्षेत्र के एक गांव में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर भगाने (kidnapping) के आरोप में एक युवक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed) किया गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी को वापस लाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना मोहम्मदाबाद में दी गई शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव के ही अखिलेश सक्सेना का पुत्र कौशल बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया। साथ ही, किशोरी घर में विवाह के लिए रखे गए 20,000 रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और सोने की झुमकी भी अपने साथ ले गई।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के ही बबलू पुत्र राम सहाय जाटव और नैतिक पुत्र चंद्रपाल जाटव ने उसकी पुत्री को भगाने में कौशल की मदद की है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कौशल, बबलू और नैतिक के खिलाफ हरिजन उत्पीड़न अधिनियम (SC/ST Act) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
“मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी,” —
कोतवाली प्रभारी पुलिस किशोरी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।