27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

ईसाई धर्म में जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप, केस दर्ज

Must read

– वाल्मीकि समाज के युवक ने डॉक्टर व साथियों पर लगाए गंभीर आरोप

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना (PS Kamalganj) क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी बसंत वाल्मीकि ने डॉ. पी. कुज़र और उनके साथियों पर जबरन ईसाई धर्म (Christianity) में धर्मांतरण (conversion) कराने का आरोप लगाते हुए थाना कमालगंज में केस दर्ज कराया है। बसंत वाल्मीकि का कहना है कि डॉ. पी. कुज़र बदायूं के बटपुर स्थित मिशन कंपाउंड से जुड़े हैं और ईसाई धर्म को मानते हैं।

पीड़ित के अनुसार, डॉ. कुज़र धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को नौकरी और पैसों का लालच देते हैं, और जब कोई उनके लालच में नहीं आता, तो उन्हें जान से मारने और गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है। बसंत वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि डॉ. कुज़र ने उनके भाई सोनू वाल्मीकि का धर्म परिवर्तन करवा दिया है। साथ ही डॉ. कुज़र और उनका साथी सोनू पास्टर (निवासी नगला दीना, कोतवाली फतेहगढ़) वाल्मीकि बस्तियों में जाकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डालते हैं।

वे पहले नौकरी और रुपये देने का लालच देते हैं, फिर न मानने पर बच्चों सहित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। बसंत ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्हें धर्म बदलने को कहा गया था, लेकिन जब उन्होंने मना किया तो 30 जून को दिन में लगभग 4 बजे डॉ. कुज़र, सोनू पास्टर और महेश पुत्र कालीचरण उनके घर आ धमके।

उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज और धमकी दी बल्कि कहा कि अगर तूने ईसाई धर्म नहीं अपनाया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इसके बाद उन लोगों ने पीड़ित के आराध्य भगवान शंकर और दुर्गा जी की तस्वीरों को तोड़कर पैरों से कुचल डाला। देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनका अपमान किया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article