परिजनों के साथ खाना खाकर छत पर सोई थी महिला, दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला
नवाबगंज: थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने साथियों के साथ एक महिला (woman) के घर में घुस आया। महिला का आरोप है कि वह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने परिजनों के साथ खाना खाकर छत पर सोने चली गई थी। तभी युवक ने आकर उसके देवर से गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर युवक व उसके साथियों ने महिला के देवर के साथ जमकर मारपीट की। शोर सुनकर जब महिला और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी। महिला की ओर से नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।